₹250.00
10 in stock
Description
साहित्य से जुड़ाव बचपन से ही रहा है, खासतौर पर कहानियों से… कहानियाँ कभी सपनों में विचरण करती हैं तो कभी यथार्थ की कठोर धरातल से हमारा परिचय कराती है। कहानियाँ कभी सुकून देने वाली होती है तो कभी जीवन की सच्चाई से हमें रूबरू कराती है। कहानियाँ माँ की लोरी सी सुकून देने वाली तो कभी उसके आँचल के मर्म स्पर्श सी सहलाने वाली होती है। दादी-नानी से सुनी कहानियाँ, कागजों पर उतारी गई कहानियाँ तो कभी डिजिटल दुनिया के माध्यम से हमारे मन-मस्तिष्क पर हौले से दस्तक देने वाली कहानियों ने किसी भी युग में हमारा साथ नहीं छोड़ा।
श्रीहिन्द पब्लिकेशन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कहानी प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, ये सब एक सपने जैसा ही था। श्रीहिन्द पब्लिकेशन की तरफ से विजेता के तौर पर उपहार के रूप एक खूबसूरत सौगात मिली। सौगात के रूप में एकल कहानी संग्रह प्रकाशित का आपका किया हुआ संकल्प आज पूरा होने जा रहा है। जिसके लिए मैं सदैव आभारी रहूँगी।
यह कहानी संग्रह मेरा पहला एकल कहानी संग्रह है, जिसमे किसी पन्ने पर जेठ की तपिश है तो कहीं वासन्ती बयार भी, कही औरत का अंतर्द्वंद है तो कही संघर्षों की पथरीली जमीन भी, कहीं आँखों मे पलते कच्चे सपने है तो कहीं मासूम आँखों मे उगते सवाल भी … हर कहानी अपने आप में कुछ कहती हुई, उम्मीद करती हूँ कि मेरे इस कहानी संग्रह को आप सभी का प्यार और आशीर्वाद मिलेगा।